दक्खिनी हिंदी
मंगलवार, 25 अगस्त 2015
शनिवार, 12 जुलाई 2014
वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014,मुंबई
वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014,मुंबई
देश-विदेश में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग एवं प्रसार को बढ़ाने के लिए दिनांक -10 सितंबर, 2014 को मुंबई में एक दिवसीय ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014’ का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित " हिंदुस्तानी प्रचार सभा " तथा "सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया" के साथ मिलकर किया जा रहा है।सम्मेलन का विषय
हिंदी : मंथन – 2014
चर्चा के प्रमुख बिंदु-
हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग एवं प्रसार के लिए भाषा-प्रौद्योगिकी का विकास, प्रसार एवं शिक्षण - प्रशिक्षण।
उपभोक्ता वस्तुओं पर, नागरिक सुविधाओं व वैबसाईट व ऑन लाईन सुविधाओं में
हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोग ।
हिंदी व भारतीय भाषाओं में शिक्षण ।
सिनेमा. टी.वी. विज्ञापन आदि में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोग ।
वैश्विक स्तर पर हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोगव प्रसार ।
सम्मेलन हेतु नामांकन-
वैश्विक हिंदी सम्मेसन- 2014 में सहभागिता के लिए संलग्न नामांकन प्रपत्र (तस्वीर) फोटो सहित vaishwikhindisammelan@gmail.com पर कृपया ई–मेल करें और डाक द्वारा भेजें । प्रपत्र प्राप्त होने पर शीघ्र ही नामांकन स्वीकृति ई–मेल द्वारा भेज दी जाएगी ताकि बाहर से आनेवाले प्रतिनिधि सम्मेलन में आने संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कर सकें। जिन प्रतिनिधियों को डाक द्वारा पत्र की आवश्यकता है वे कृपया इस संबंध में पूर्ण विवरण ई मेल द्वारा भेजें।
सम्मेलन पत्रिका-
नामांकन पत्र में दिए गए हिंदी व भारतीय भाषाओं के प्रयोग व प्रसार संबंधी संक्षिप्त सुझावों व विचारों को प्रतिभागी की तस्वीर सहित प्रकाशित किया जाएगा।
सम्मेलन – शुल्क व अन्य व्यवस्थाएं-
सम्मेलन में सहभागिता पूर्णत: नि:शुल्क है। सम्मेलन में आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वयं करनी होगी । अनुरोध करने पर सम्मेलन के व्यवस्था समन्वयक प्रतिभागियों की मदद करने का प्रयास करेंगे। जिन नगरों, राज्यों अथवा देशों के लिए समन्वयक बनाए गए हैं, वे इस संबंध में उनसे संपर्क कर सकते हैं । इस संबंध में विवरण शीघ्र ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
सम्मेलन का स्थान-
सर सोराबजी पोचखानावाला बैंकर प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार (ऑडिटोरियम)
प्लॉट नं.A-5, नॉर्थ- साउथ रोड नं-1, कूपर अस्पताल के निकट, जुहु विलेपार्ले विकास योजना ( जे.वी.पी.डी स्कीम)
विलेपार्ले पश्चिम, मुंबई (भारत), पिन – 400056
टेलीफोन- 022- 61458005, 022-2607761 व 62
वैश्विक कवि सम्मेलन-
वैश्विक हिंदी सम्मेलन – 2014 संपन्न होने के पश्चात सम्मेलन स्थल पर ही
कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी कवि अपनी रचनाओं का पाठ कर सकेंगे।
सम्मेलन संबंधी अन्य विवरण सूचनाएं ई मेल पर तथा हिंदी सम्मेलन, मुंबई ( गूगल समूह) । hindisammelanmumbai@googlegroups.com पर दी जाएँगी ।
रविवार, 29 अप्रैल 2012
तमिलनाडु केन्द्रीय विश्व विद्यालय मैं राष्ट्रिय संगोष्ठी
तमिलनाडु केन्द्रीय विश्व विद्यालय मैं राष्ट्रिय संगोष्ठी
सभी मित्रों को सादर नमस्कार। मित्रों, तमिलनाडु केन्द्रीय
विश्वविद्यालय, तिरुवारूर में दि. 27-28 जुलाई को 'दक्षिण भारत में
हिन्दी' विषय पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। दि. 26 जुलाई, 2012 को प्रस्तावित एवं आगमनशील 'हिन्दी क्लब' के उद्घाटन कार्यक्रम की योजना बन रही है और अगले दिन से दो-दिवसीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला। हिन्दी क्लब जैसा प्रयोग, विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वतः नवीन प्रयोग होने जा रहा है। संगोष्ठी के अवसर पर कोई नाटक मंचित हो, यह भी उम्मीद है... तैयारियाँ चल रही हैं.. आप मित्रों के सुझाव आमंत्रित हैं।
इच्छुक मित्र इस विषय की विस्तृत रूपरेखा निम्नतः साझा की हुई तस्वीर में देख सकते हैं और यदि चाहें तो संबंधित किसी विषय पर अपना पर्चा प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं या सुझाव ही दे सकते हैं। कोशिश की गई है कि कोई पक्ष न छूटने पाए, बावजूद इसके यदि कुछ अछूता रह गया हो तो कृपया अवश्य मार्गदर्शन करें - साझा करें।
साभार धन्यवाद।
Two-Day National Seminar and Workshop on 'Dakshin Bharat mein Hindi' to be held during 27-28 July, 2012 at Central University of Tamil Nadu, Thiruvarur-610 004
इच्छुक मित्र इस विषय की विस्तृत रूपरेखा निम्नतः साझा की हुई तस्वीर में देख सकते हैं और यदि चाहें तो संबंधित किसी विषय पर अपना पर्चा प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं या सुझाव ही दे सकते हैं। कोशिश की गई है कि कोई पक्ष न छूटने पाए, बावजूद इसके यदि कुछ अछूता रह गया हो तो कृपया अवश्य मार्गदर्शन करें - साझा करें।
साभार धन्यवाद।
Two-Day National Seminar and Workshop on 'Dakshin Bharat mein Hindi' to be held during 27-28 July, 2012 at Central University of Tamil Nadu, Thiruvarur-610 004
बुधवार, 25 जनवरी 2012
बीजापुर में दक्खिनी हिंदी की राष्ट्रीय संगोष्ठी के क्षण
डॉ. हाशमबेग मिर्ज़ा बीजापुर में दक्खिनी हिंदी की राष्ट्रीय संगोष्ठी के में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए .
बीजापुर में दक्खिनी हिंदी की राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ. देवगिरीजी ....
डॉ. शाहबुद्दीन शेख बीजापुर में दक्खिनी हिंदी की राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोलते हुए . ...
डॉ. हाशमबेग मिर्ज़ा बीजापुर में दक्खिनी हिंदी की राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए . ....
बीजापुर में दक्खिनी हिंदी की राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. परमानन्द पंचाल , डॉ. देवगिरीजी डॉ. कट्टीमणिजी मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए .
शुक्रवार, 20 जनवरी 2012
सदस्यता लें
संदेश (Atom)