वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014,मुंबई
देश-विदेश में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग एवं प्रसार को बढ़ाने के लिए दिनांक -10 सितंबर, 2014 को मुंबई में एक दिवसीय ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014’ का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित " हिंदुस्तानी प्रचार सभा " तथा "सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया" के साथ मिलकर किया जा रहा है।सम्मेलन का विषय
हिंदी : मंथन – 2014
चर्चा के प्रमुख बिंदु-
हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग एवं प्रसार के लिए भाषा-प्रौद्योगिकी का विकास, प्रसार एवं शिक्षण - प्रशिक्षण।
उपभोक्ता वस्तुओं पर, नागरिक सुविधाओं व वैबसाईट व ऑन लाईन सुविधाओं में
हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोग ।
हिंदी व भारतीय भाषाओं में शिक्षण ।
सिनेमा. टी.वी. विज्ञापन आदि में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोग ।
वैश्विक स्तर पर हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोगव प्रसार ।
सम्मेलन हेतु नामांकन-
वैश्विक हिंदी सम्मेसन- 2014 में सहभागिता के लिए संलग्न नामांकन प्रपत्र (तस्वीर) फोटो सहित vaishwikhindisammelan@gmail.com पर कृपया ई–मेल करें और डाक द्वारा भेजें । प्रपत्र प्राप्त होने पर शीघ्र ही नामांकन स्वीकृति ई–मेल द्वारा भेज दी जाएगी ताकि बाहर से आनेवाले प्रतिनिधि सम्मेलन में आने संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कर सकें। जिन प्रतिनिधियों को डाक द्वारा पत्र की आवश्यकता है वे कृपया इस संबंध में पूर्ण विवरण ई मेल द्वारा भेजें।
सम्मेलन पत्रिका-
नामांकन पत्र में दिए गए हिंदी व भारतीय भाषाओं के प्रयोग व प्रसार संबंधी संक्षिप्त सुझावों व विचारों को प्रतिभागी की तस्वीर सहित प्रकाशित किया जाएगा।
सम्मेलन – शुल्क व अन्य व्यवस्थाएं-
सम्मेलन में सहभागिता पूर्णत: नि:शुल्क है। सम्मेलन में आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वयं करनी होगी । अनुरोध करने पर सम्मेलन के व्यवस्था समन्वयक प्रतिभागियों की मदद करने का प्रयास करेंगे। जिन नगरों, राज्यों अथवा देशों के लिए समन्वयक बनाए गए हैं, वे इस संबंध में उनसे संपर्क कर सकते हैं । इस संबंध में विवरण शीघ्र ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
सम्मेलन का स्थान-
सर सोराबजी पोचखानावाला बैंकर प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार (ऑडिटोरियम)
प्लॉट नं.A-5, नॉर्थ- साउथ रोड नं-1, कूपर अस्पताल के निकट, जुहु विलेपार्ले विकास योजना ( जे.वी.पी.डी स्कीम)
विलेपार्ले पश्चिम, मुंबई (भारत), पिन – 400056
टेलीफोन- 022- 61458005, 022-2607761 व 62
वैश्विक कवि सम्मेलन-
वैश्विक हिंदी सम्मेलन – 2014 संपन्न होने के पश्चात सम्मेलन स्थल पर ही
कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी कवि अपनी रचनाओं का पाठ कर सकेंगे।
सम्मेलन संबंधी अन्य विवरण सूचनाएं ई मेल पर तथा हिंदी सम्मेलन, मुंबई ( गूगल समूह) । hindisammelanmumbai@googlegroups.com पर दी जाएँगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें